स्मार्ट मीटर लगाने के हो-हल्ले के बीच मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के सरकारी और निजी आवासों के साथ ही विधायकों और अधिकारियों के आवास पर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश जारी कर दिये हैं।
इधर पत्रकारों से बातचीत में सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने कहा है कि स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला राज्य स्तर पर नहीं बल्कि केंद्र स्तर पर हुआ है। इस मीटर के लगाने से उपभोक्ताओं को फायदा होगा। ऊर्जा सचिव ने राज्य में लगाए जा रहे बिजली के प्रीपेड मीटर को लेकर जनता की शंकाओं का समाधान किया है। मीनाक्षी सुंदरम ने कहा है कि राज्य में फिलहाल बिजली के पोस्टपेड मीटर ही लगाए जा रहे हैं। ये मीटर स्मार्ट मीटर हैं और मोबाइल से कनेक्ट हो सकते हैं। उपभोक्ता मोबाइल पर ही अपनी प्रतिदिन की खपत के बारे में जानकारी ले सकता है। मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक फिलहाल जो मीटर विभाग लोगों के घरों में लगा रहा है वो पोस्टपेड मीटर हैं और यदि कोई उपभोक्ता प्रीपेड मीटर लगाता है तो उसे बिजली बिल में चार फीसदी की छूट मिलेगी। श्री सुंदरम ने कहा कि बिजली के मीटर में रीडिंग को लेकर सबसे अधिक शिकायतें आती हैं। ऐसे में नए स्मार्ट मीटर लगने के बाद ये शिकायतें दूर हो जाएंगी।