मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी में आयोजित एक जनसभा में नगर पालिका उत्तरकाशी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार किशोर भट्ट व सभी वार्डों के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में जीत से जहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी वहीं पालिका के लिये रखे विजन पर भी कार्य होगा। उन्होंने उत्तरकाशी में कूड़े की समस्या को लेकर कहा कि इसका साइंटिफिक तरीके से समाधान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने उत्तरकाशी के लिये कई विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही भू कानून भी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लैंड जेहाद, थूक जेहाद व गौकशी को किसी भी दशा पनपने नहीं दिया जाएगा और कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने चार धाम विकास व शीतकालीन यात्रा का भी जिक्र किया और इसे पर्यटन के लिये दूरगामी परिणाम बताया।
इस मौके पर पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट, विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए वोट की अपील की। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,वरिष्ठ भाजपा नेता सूरत राम नौटियाल, बुद्धि सिंह पंवार,मुरारी लाल भट्ट,विधायक पुरोला दुर्गेश लाल समेत अधिकांश भाजपाई मौजूद रहे।