हिट एंड रन की घटना में कार तक पहुंचने में जिस सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली मदद वह कैमरे पिछले माह ही हुए थे एक्टिव

 

डीएम व सीईओ स्मार्ट सिटी सविन बसंल ने स्मार्ट सिटी का चार्ज ग्रहण करते ही शहर में जनसुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए कैमरों की कैमरावार गहन समीक्षा कर शहर में निष्क्रीय कैमरों को क्रियाशील कराया गया। राजपुर रोड सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर 60 कैमरो को पिछले माह ही क्रियाशील किया गया जिनमें मसूरी डाईवर्जन, साईमन्दिर के कैमरे शामिल है। गौरतलब है कि इससे बीते रोज हुई हिट एण्ड रन की घटना में प्रयुक्त कार तक पहुंचने में पुलिस को सहायता मिली और दुर्घटना का खुलासा होने के साथ ही आरोपी तक पुलिस पहुंची।
दरअसल डीएम ने सीईओ स्मार्ट सिटी का चार्ज संभालते समय स्मार्ट सिटी के 950 में से 375 कैमरे खराब थे। जिसके बाद डीएम ने कम्पनियों पर सख्ती बनाते हुए पैनल्टी लगाई। फलरूप निष्क्रीय 375 कैमरे में से 310 कैमरे क्रियाशील करा दिए गए जबकि शेष कैमरे क्रियाशील करने के लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है, उक्त अवधि में कार्य न होने पर एचपी पर ब्लैकलिस्ट व प्राथमिकी तथा बीएसएनएल पर कार्यवाही की सख्त चेतावनी दी गई है।
उधर जनसुरक्षा के दृष्टिगत पिछले 5 वर्ष में पहली बार पुलिस के 150 कैमरे स्मार्ट कन्ट्रोलरूम के साथ इन्टिग्रेट करवाये गए हैं तथा पल्टन बाजार में 22 नए कैमरे लगाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *