कोटद्वार में हुई स्कूटी चोरी का पौडी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। स्कूटी चोर को मय 8 चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनमें सात स्कूटी कोटद्वार से व एक स्कूटी डोईवाला से चोरी हुई थी।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह के चोरी की घटनाओं का शीघ्र पता लगाने को लेकर दिए निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चोरी में संलिप्त अभियुक्त मनीष चंद्र बुढाकोटी पुत्र गोपी चंद निवासी पापरी शेरा, रिखणीखाल जिला पौड़ी को 8 चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी की गई स्कूटी को अभियुक्त द्वारा रेलवे कॉलोनी की ओर पड़ने वाले खंडहर में छुपाया गया था।
दरअसल गत 8 जनवरी को विभिन्न लोगों ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर स्कूटी चोरी होने का हवाला दिया था जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही की।
