भू-कानून को लेकर आभार यात्रा, प्रशासन को सौंपा आभार पत्र

 

भू-क़ानून की आभार यात्रा आज उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पहुंची। उत्तरकाशी में अपर जिलाधिकारी को आभार पत्र सौंपा गया, तथा गंगोत्री यमनोत्री धाम के श्रीचरणों के लिए भी आभार पत्र सौंपा गया। भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान उत्तराखंड से जुड़े लोगों ने बताया कि भू-क़ानून को बजट सत्र फ़रवरी 2025 में लागू करवाने को दृढ़प्रतिज्ञ,कटिबद्ध,
समयबद्ध धामी सरकार का हम सम्पूर्ण उत्तराखंड में आभार जताने जा रहें हैं, क्योंकि इससे पहले भी हमने 2500 किलोमीटर की यात्रा कर पूरे राज्य के समस्त लोक देवी-देवताओं सहित विश्व प्रसिद्ध सभी धामों में उनके श्रीचरणों में भू-क़ानून की अर्जिया अर्पित की थी, ताकी सरकार के मानस में भू-क़ानून के लिए पराशक्तिय प्रभाव पड़ सके, साथ ही साथ भू-क़ानून का जनजागरण भी पूरे राज्य में करते आये हैं। हमें विश्वास हैं कि बजट सत्र में पिछले 25 सालों से जिसका इंतजार पूरे राज्यवासियों को बड़ी बेसब्री से था वह पूरा होने जा रहा है। इसके अलावा
परिसिमन अभियान उत्तराखंड 2024 यह मांग भी की जा रही है कि परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर हो परिसिमन।
अभियान मे शंकर सागर संस्थापक व मुख्य संयोजक
भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान(भू-क़ानून अभियान) उत्तराखंड (2016),अशोक नेगी. पूर्व प्रधान हरियावलाकला व विधायक प्रतिनिधि सहसपुर,
आनंद सिंह रावत जिलाध्यक्ष भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति व जिलाध्यक्ष भारतीय गौ क्रांति मंच,उमेद बिष्ट रि. कैप्टेन व पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन हाई जम्प,
शंकर कांडपाल सह संयोजक भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड(2016),
राम कुमार सदस्य भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड समेत अन्य
शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *