पांच साल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू कराने की मांग

 

पिथौरागढ़/ उत्तराखंड बचाओ संघर्ष समिति ने सीमांत जनपद से पांच वर्ष से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा तथा भारत चीन व्यापार को शुरू करने की मांग को जोरदार ढंग से उठाने का एलान किया है। इस मांग को लेकर केंद्रीय विदेश मंत्री से मुलाकात करने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में समिति ने आज क्षेत्रीय सांसद तथा भारत सरकार में राज्य मंत्री अजय टम्टा को ईमेल के माध्यम से पत्र प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि यात्रा तथा व्यापार बंद होने से सीमांत क्षेत्र में रोजगार तथा सीमा सुरक्षा का संकट पैदा हो गया है।
समिति के राज्य संयोजक तथा मुनस्यारी के निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि वर्ष 2019 में कोविड 19 के कारण यात्रा तथा व्यापार को बंद करने का निर्णय लिया गया था तब भारतीय व्यापारियों के करोड़ों रुपए का सामान मंडी में तथा चीन के व्यापारियों के पास छूट गया था। जिसका मुआवजा भी अभी तक व्यापारियों को नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 से लगातार 5 वर्षों तक इस सीमा क्षेत्र में ना व्यापार हुआ है और ना ही यात्रा संचालित की गई है।
व्यापार तथा यात्रा से चीन सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के साथ-साथ इस सीमा क्षेत्र में रहने वाले सीमांतवासियों को रोजगार मिलता था। इस व्यापार तथा यात्रा से सैकड़ो परिवारों का पालन होता है। व्यापार तथा रोजगार की बंद होने से चीन सीमा क्षेत्र में पलायन की गति भी तेज हुई है, जो सीमा की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक संकेत है। उन्होंने बताया कि आज समिति की ओर से क्षेत्रीय सांसद तथा केंद्र सरकार में राज्य मंत्री अजय टम्टा को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में यह निवेदन किया है कि समिति के प्रतिनिधिमंडल को तत्काल केंद्रीय विदेश मंत्री से मुलाकात करने का समय उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य मंत्री अजय टमटा के नेतृत्व में ही समिति का प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री से मुलाकात करेगा।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता हुई तो केंद्रीय गृहमंत्री तथा केंद्रीय रक्षा मंत्री से भी मुलाकात की जाएगी।
समिति की ओर से महामहिम राष्ट्रपति के कार्यालय में भी मुलाकात करने के लिए समय मांगा गया है। उन्होंने कहा कि चीन से मिले संकेत के बाद समिति वर्ष 2025 में व्यापार तथा यात्रा को तत्काल शुरू किए जाने के लिए निवेदन के साथ-साथ सीमा क्षेत्र में आंदोलन भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *