उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद के सभी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाते हुये नशे तथा अन्य अवैध गतिविधि में लिप्त 15 लोगों पर 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गयी। यातायात नियमों का उलंघन करने पर 70 लोगों पर MV Act में चालानी कार्रवाई की गयी, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने पर 2 वाहन सीज किये गये, ओवर स्पीड में वाहन चलाने पर 19, ओवरलोडिंग 12 जबकि अन्य यातायात नियमों का उलंघन करने पर 37 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा नाबालिगों के वाहन चलाते पकडे जाने पर उनके परिजनों को सूचित कर चेतावनी दी गयी कि 18 वर्ष से कम के अपने पाल्यों के पास वाहन न दें, यह नियम विरुद्ध है साथ ही सड़क सुरक्षा की दृष्टि से बेहद ख़तरनाक भी है।