टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक का गाँव सौन्दी उत्तरकाशी में शामिल तो हो गया मगर अभी ऑन लाइन नही जुड़ पाया। इस गांव के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गुजारिश की है कि गाँव टिहरी जिले से उत्तरकाशी जिले में शामिल हो जाने के बावजूद अभी तक ऑन लाइन नही जुड़ पाया है जिसकी वजह से तमाम सर्टीफिकेट आदि ऑन लाइन बनाने को लेकर दिक्कत आ रही है। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के कहना है कि गाँव की भू अभिलेख की हार्ड कॉपी उत्तरकाशी जिले में पहुंच चुकी है मगर ऑन लाइन नहीं हुई है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने उल्लेख किया है कि यदि ग्रामीणों की समस्या का समाधान न हुआ तो ग्रामीण जिला मुख्यालय में आंदोलन को विवश होंगे।