सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के सुद्धोवाला स्थित अपने कैम्प कार्यालय में 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए आक्रोश मार्च की तैयारियों पर चर्चा की गई।
विधायक श्री पुंडीर ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और हमलों को लेकर पूरी दुनिया को आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस मार्च के माध्यम से बांग्लादेश सरकार से वहां के अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने की मांग करेंगे। यह हमारे कर्तव्य के रूप में है कि हम मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करें।
विधायक की मौजूदगी में बैठक में आक्रोश मार्च की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं को व्यापक जन जागरूकता फैलाने और मार्च को सफल बनाने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए।
विधायक ने कहा कि यह मार्च न केवल बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के अधिकारों के समर्थन में होगा, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी देगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आक्रोश मार्च में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
बैठक में जिलाध्यक्ष मीता सिंह, यशपाल सिंह नेगी, सुखदेव फर्षवाण, यशपाल कैंतुरा, रवि कश्यप, अनिल नौटियाल, मंजू नेगी, रीता के. सी.,पिंकी देवी, अर्चना क्षेत्री सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।