विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने विधानसभा अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायत भगवानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्री पुंडीर ने बच्चों और शिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही देश के विकास की नींव है और इस विद्यालय का नया भवन बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक होगा।”
इस कार्यक्रम में मातबर सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, राजेंद्र लखेड़ा, सुषमा गुसाईं, प्रभात पैन्यूली समेत सभी शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे ।