4 लाख की चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, देहरादून में बेचने की फिराक में थे

 

थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गत रात्रि करीब ढाई बजे पुरोला- मोरी रोड़ एसएसबी कॉलोनी के पास से शान्ति प्रसाद, मोनू कुमार व सावेज नाम के तीन व्यक्तियों को बुलेरो वाहन संख्या UK07TB-3305 से चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। वाहन से 2 किलो 16 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। जिसकी कीमत 4 लाख के तकरीबन आंकी गई है। वाहन को पुलिस द्वारा मौके पर सीज किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तस्करों द्वारा बताया गया कि वह मोरी के दूरस्थ गावों से चरस को खरीदकर मुनाफे के लिए देहरादून में बेचने की फिराक मे थे। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
शान्ति प्रसाद भट्ट पुत्र सुरेशानन्द भट्ट निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी नत्थनपुर नेहरूग्राम देहरादून उम्र- 50 वर्ष, मोनू कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम खेडी, भगवानपुर हरिद्वारा उम्र 29 वर्ष व सावेज पुत्र शहजाद निवासी ग्राम तलेडी बुजुर्ग थाना देवबन्द सहारनपुर उत्तर-प्रदेश उम्र 22 वर्ष है।
उक्त तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 राजेश कुमार,-हे0कानि0 गजेन्द्र सिह, प्रवीण राणा,, गजेन्द्र कुंवर
, अब्बल सिंह, प्रवीण परमार,
कानि0 देवेन्द्र कुमार,रणवीर चौहान व एसओजी यमुना वैली टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *