श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन पूर्ण हो जाने के बाद आज नगर में झांकी निकली। नगर परिक्रमा में निकली झांकी में राम,सीता,लक्ष्मण व हनुमान विराजमान रहे। झांकी का जगह-जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर रामलीला समिति के लोग मौजूद रहे।