श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी द्वारा आयोजित रामलीला में समिति की ओर से विजयदशमी पर रामलीला मैदान में रावण व मेघनाद के पुतले स्थापित कर उनका दहन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इसी के साथ असत्य पर सत्य की जीत हुई।
इस अवसर पर रामलीला मंचन के प्रमुख पात्रों समेत समिति के संरक्षक प्रेम सिंह पंवार, रमेश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, मुख्ग उदघोषक जयेंद्र सिंह पंवार, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, उप प्रबंधक अमरपाल रमोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर तस्दीक खान, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, निर्देशक महेंद्र सिंह पंवार, चंद्रमोहन सिंह पंवार, मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, विकास भट्ट, “ज्योतिषाचार्य” माधव प्रसाद नौटियाल “शास्त्री” मंच निर्देशक, उपाध्यक्ष रूकम चंद रमोला, शान्ति प्रसाद भट्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर सुमन राणा, आचार्य दिवस सेमवाल, संगीत निर्देशक प्रताप सिंह रावत, मंच निर्देशक केसर सिंह सजवाण, संयोजक खुशहाल सिंह चौहान, कमल सिंह रावत, विजय चौहान, अब्बल सिंह पंवार, इंद्रेश उप्पल, प्रवीण कैन्तुरा, नाल वादक प्रहलाद सिंह एवं अंशुमान नौटियाल, दिनेश नौटियाल, कर्तव्य मंच के शुभम पंवार, मेकअप मास्टर अमन शाह, अखिलेश उनियाल, सूरज भट्ट, वित्त नियंत्रक विमला जुयाल, सरिता गुसांई, किरन पंवार, उषा चौहान, सरिता नौटियाल, राजेश्वरी नौटियाल, सावित्री मखलोगा और नीलम रमोला आदि मौजूद थी।