केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 75 प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इसमें 9 परियोजनाएं उत्तराखंड की भी शामिल हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।बता दें कि उत्तराखंड में जिन 9 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें गढ़वाल क्षेत्र में करछा पुल, मींग गधेरा पुल, घस्तोली पुल, पागल नाला पुल, देहरादून जनपद में शिवालिक परियोजना का कार्यालय व कुमाऊं क्षेत्र में सुरिंगघाट पुल, चिमला पुल, पैनागढ़ पुल और गोसीगढ़ पुल शामिल हैं।
उधर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी सीमा पर बीआरओ द्वारा निर्मित पुल के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बीआरओ के अधिकारियों संग मौजूद रहे।