सड़क के बदतर हालात को दुरुस्त करने के लिये पूर्व विधायक विजयपाल ने बीआरओ को लिखा पत्र,तत्काल सुधारीकरण की मांग की

 

उत्तरकाशी नगर के ज्ञानसू क्षेत्र व अन्य खराब सड़कों के सुधारीकरण के संदर्भ में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने बीआरओ कमांडर को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के ज्ञानसू-भटवाड़ी मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर सड़कें अत्यंत खराब हालत में हैं। विशेष रूप से ज्ञानसू क्षेत्र में सड़क की स्थिति बेहद चिंताजनक है। बारिश के मौसम में मलवा आने से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे मार्ग और भी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय निवासियों और राहगीरों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जबकि सड़कों पर उड़ती धूल व्यापारियों और आम जनता के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो रही है। इसके साथ ही, इन खस्ताहाल सड़कों के कारण यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।यहाँ तक कि चारधाम यात्रा के लिए इस क्षेत्र से गुजरने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भी बड़ी समस्या बन गई है । पूर्व विधायक ने बीआरओ से अविलंब सड़कों के सुधार और मरम्मत का अनुरोध किया ह ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों को भी राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *