विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान के प्रयासों से जिला अस्पताल उत्तरकाशी को चार नई डायलिसिस मशीनों की सौगात मिली है। जिनका उन्होंने अस्पताल कैम्पस में विधिवत शुभारम्भ कराया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की मदद के लिए यह जरूरी था।
खासकर जो अपने इलाज़ के लिए देहरादून, ऋषिकेश जाने में असमर्थ होते हैं। विधायक ने कहा कि उन्होंने हंस फाउंडेशन के संस्थापक मंगला माता एवं भोले जी महाराज से विषेश आग्रह किया था जिस पर उन्होंने तत्काल हमें दो डायलिसिस मशीनें उपलब्ध कराई जिसमें रोजाना 35 से 40 परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। अभी तक अस्पताल में 6 डायलिसिस मशीनें लग चुकी है जो सुचारू रूप से काम कर रही हैं।
श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने अपनी विधायक निधि और सांसद से भवन निर्माण के लिए 76.50 लाख रुपये स्वीकृत किये जिसमें चार नई मशीनों को स्थापित किया गया।
विधायक ने कहा कि अस्पताल को बहुत जल्द 50 नये बेड के अलावा तीन करोड़ के नये उपकरणों की सौगात मिलने वाली है जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी।