थानाध्यक्ष मोरी उत्तरकाशी रणवीर सिंह चौहान
के नेतृत्व में मोरी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मोरी-सांकरी रोड गैच्वाण गांव बैण्ड के पास से लक्ष्मण नामक युवक को 864 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी कीमत एक लाख आंकी गई है ।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/17 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त- लक्ष्मण सिंह पुत्र सीलीराम निवासी ग्राम सावणी मोरी उत्तरकाशी उम्र 30 वर्ष है। उक्त तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रणवीर सिंह-थानाध्यक्ष मोरी, हे0कानि0 बबलू खान एसओजी,कानि0 अनिल तोमर,, महिदेव,गणेश राणा,
सुनील ज्याडा,अनिल शामिल रहे।