श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी द्वारा आयोजित रामलीला में बीती रात्रि को प्रयाग दर्शन, राम~भरत मिलाप और भरत द्वारा राम की चरण पादुका को लेकर सिंहासन पर स्थापित करना और सन्यासी रूप धारण कर उनके प्रतिनिधि के रूप में राजकाज की व्यवस्था को संचालित करना आदि का मंचन हुआ। रामलीला आयोजन के दौरान अतिथियों के तौर पर पहुंचे जिला स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी समेत अन्य का रामलीला समिति की ओर से सम्मान किया गया। समिति के द्वारा श्रीमती पार्वती रमोला ग्राम प्रधान ओँगी एवं श्रीमती दशहरी देवी ग्राम प्रधान डु़्ंगालगाँव धनारी को आदर्श पंचायत प्रतिनिधि सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामलीला समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।