वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाले एक बदमाश को किया गिरफ्तार

 

उधमसिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पास से 12 बोर की बंदूक और चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। उक्त गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीती छह सितम्बर को गदरपुर क्षेत्र अंतर्गत पीपलपडाव जंगल में वन विभाग की गश्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशों ने बन्दूको से लैस होकर ताबडतोड फायरिंग की थी जिसमें वन विभाग के रेंजर सहित कुछ अन्य कर्मचारी घायल हो गये थे। मामले में वन रेंजर रूप नारायण गौतम की ओर से गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उधर आरोपियों के खिलाफ एसएसपी के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर थाना गदरपुर, केलाखेड़ा, बाजपुर और एसओजी की चार टीमें गठित की गयी। गदरपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने रविवार रात कलकत्ती के पास मैन रोड पर कलकत्ती गाँव की तरफ से आने वाले रास्ते अब्दुल्ला नगर बार्डर पर मामले में नामजद गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह, ग्राम- हरिपुरा हरसान, थाना बाजपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 12 बोर की एक रायफल और चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये।
उक्त बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान , उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा, कांस्टेबल बलवन्त सिंह, दर्शन सिंह,एसओजी के उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र, हैड कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल प्रवीण गोस्वामी, कुलदीप सिंह और कैलाश तोमक्याल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *