डीएम हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने आज विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने मुख्य शिक्षा, बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा कार्यालय, आपदा प्रबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के.गुप्ता समेत शिक्षा विभाग के कुछ विभागीय अधिकारी व कर्मी तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत व एक अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिसके बाद डीएम ने अनुपस्थित पाए गए सही अधिकारियों तथा कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।