उधमसिंहनगर के रुद्रपुर में सरकारी खाते से करोड़ों रुपये के घोटाले होने का भंडाफोड़ हुआ है। सरकारी खाते से पैसा निकालने के मामले में पुलिस ने इंडसइंड बैंक के मैनेजर देवेंद्र सिंह निवासी काशीपुर और महिला कैशियर प्रियम सिंह निवासी आवास विकास रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि सोची समझी सााजिश के तहत सरकारी खाते से भ्रष्टाचार कर करोड़ों की रकम निकाली जा रही थी। अब तक 7.5 करोड़ की धनराशि होल्ड कराई गई है। कुल 13 करोड़ 51 लाख 46 हजार रुपए तीन फर्जी चेकों से निकाले गए थे। सरकारी खाते के फर्जी चेक बैंक में लगाकर करीब 13.51 करोड़ की रकम उड़ाने के मामले में आरोपी बैंक का मैनेजर और कैशियर हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य कई संदिग्धों की भी जांच की जा रही है। रुद्रपुर के एक बैंक में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 अनुभाग के कंपिटेंट ऑथरिटी लैंड एक्जीक्यूशन (काला) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच एआई) के संयुक्त खाते से 13 करोड़ 51 लाख 46 हजार रुपए के गबन की घटना का खुलासा हो गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि यह गबन फर्जी चेकों के माध्यम से किया गया था, जिसकी जानकारी दो सितंबर को विशेष अध्यापित अधिकारी कोस्तुभ मिश्रा द्वारा दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिसमें इंडसइंड बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच शामिल थी। जांच के दौरान सामने आया कि 28, 31 अगस्त और 2 सितंबर को बैंक में फर्जी चेक लेकर तीन अलग-अलग व्यक्तियों के आने की पुष्टि हुई। उक्त मामले की गहराई से जांच के बाद, बैंक के मैनेजर और कैशियर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।