जमीनों की धोखाधड़ी करने वाली फरार महिला गिरफ्तार,इसके चार साथी पहले जा चुके हैं जेल

 

 

गत वर्ष 15 अगस्त 2023 को अमित जोशी ने कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर में बताया कि उनके कालाबड़ निवासी जीजा स्व. बद्रीविशाल पुत्र स्व. उमाकान्त के नाम पर ग्राम दुर्गापुरी मोटाढाक में स्थित भूमि को अभियुक्ता अनामिका मैठाणी एवं उसकी साथी कुसुम उर्फ कौशर व निधि बिंजोला ने आपराधिक षडयन्त्र कर व फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोटद्वार निवासी किरण देवी को धोखाधड़ी से 23 लाख में बेच दिया है। कोतवाली पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियोग में संलिप्त पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 21 अक्टूबर 2023 को कोटद्वार निवासी कौशर पत्नी मकबुल अहमद, ध्रुवपुर कोटद्वार निवासी भूपेन्द्र पुत्र गोपीचंद्र और गजेन्द्र चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी एवं 5 जनवरी 2024 को मुख्य अभियुक्ता गोनियाल मार्केट देवी रोड कोटद्वार निवासी श्रीमती अनामिका मैठाणी पत्नी धनीष मैठाणी को कोटद्वार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए अभियोग में वांछित चल रही महिला अभियुक्ता श्रीमती सतेश्वरी देवी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने के निर्देश दिए जाने पर उनके नेतृत्व में विवेचक थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी द्वारा अथक प्रयासों के बाद अभियोग में वांछित इन्दिरा नगर आमपड़ाव कोटद्वार निवासी अभियुक्ता श्रीमती सतेश्वरी देवी पत्नी स्व. टेन सिंह को आमपड़ाव से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अभियुक्ता को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी के अलावा आरक्षी संदीप सजवाल व महिला आरक्षी दीपशिखा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *