पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम, नई शिक्षा नीति के अलावा पढ़ाई पूरी करने के उपरांत नौकरी व स्वरोजगार शुरू करने आदि की जानकारी दी गई। पीजी कॉलेज में आयोजित इस कार्यशाला को प्राचार्य प्रो. पंकज पंत,विवि क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक प्रो.सुरेश चंद्र,सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गोविंद सिंह रावत,डॉ. नरेंद्र जगूड़ी,सह समन्वयक डॉ. कमल कुमार बिष्ट एवं काशीविश्वनाथ महाविद्यालय उत्तरकाशी के संस्थापक दीपेंद्र कोहली ने संबोधित किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो.पंत ने कहा कि यूओयू गुणात्मक रूप से छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहा है। यूओयू कार्यशाला में समस्त छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय कार्मिक रतन लाल शाह,धनवीर नेगी,रणवीर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।