सेना में तैनात उत्तराखंड का लाल दीपेंद्र कंडारी जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया। शहीद दीपेंद्र चमोली जिले में पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव के रहने वाले थे। वह भारतीय सेना में गढ़वाल राइफल की 17 बटालियन में सूबेदार के पद पर तैनात थे। इस समय उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में थी जहां वे शहीद हो गए। जवान के शहीद होने की सूचना पर परिवार मे कोहराम मच गया। वहीं क्षेत्र मे शोक की लहर है। शहीद दीपेंद्र कंडारी का पार्थिव शरीर उनके देहरादून निवास स्थान शिमला बायपास नया गांव मे 11 अगस्त को 9 बजे लाया जाएगा। तदोपरांत उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ नयागांव घाट पर होगा।