एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद पौड़ी के विभिन्न क्षेत्रों से खोए हुए मोबाइलों की गुमशुदगी सम्बन्धी पत्रों पर गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु सीआईयू टीम पौड़ी को निर्देश दिए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी के कुशल नेतृत्व में सीआईयू टीम कोटद्वार द्वारा विगत सात माह में जनपद पौड़ी के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग कम्पनियों के खोए हुए 104 मोबाइल फोन बरामद किये गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख रूपये आंकी गई है। एसएसपी द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोनों को आज कोतवाली कोटद्वार परिसर में उनके स्वामियों के सुपुर्द किए गए। मोबाइल स्वामियों को उनके कीमती मोबाइल फोन वापस मिलने पर उनके चेहरे खुशी से चमक उठे। मोबाइल स्वामियों द्वारा पौड़ी गढ़वाल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। वर्ष 2024 से अब तक जनपद की सीआईयू टीम को 250 मोबाइल फोनों के खोने सम्बन्धी पत्र प्राप्त हुये हैं, जिनमें से 42 खोए हुए मोबाइल पूर्व में मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये गए। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 62 मोबाइल फोनों को मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किया गया। अब तक पौड़ी पुलिस द्वारा 17 लाख रूपये मूल्य के कुल 104 मोबाइल फोनों को मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुका है।