ज्ञानसू नाला बना बस्ती के लिये खतरा तो आवाजाही के लिये मुसीबत, निवर्तमान सभासद की नाले की निकासी को दुरुस्त करने की मांग

 

गंगोत्री मार्ग में ज्ञानसू नाला बरसात में मुसीबत बना हुआ है। नाले से बस्ती को खतरा तो वहीं पैदल राहगीरों की आवाजाही के लिये मुसीबत मोल लेकर आया है। बीती शाम से लेकर रात में हुई मूसलाधार बारिश से ज्ञानसू नाले से बहकर आया मलवा, कूड़ा-कचरा जहाँ सड़क में फैल गया तो वहीं नाले का स्क्रबर भी बंद हो गया फलस्वरूप पानी की निकासी बंद होने से सड़क समेत इसके आसपास के आवासीय भवनों में भी पानी पहुंचने से लोगो को खतरा पैदा हो गया। इस बीच हालात खराब देख इलाके के निवर्तमान सभासद देवराज सिंह बिष्ट ने डीएम को पत्र देकर कार्यदायी एजेंसियों से नाले को दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने नाले के बंद हुए स्कबर को भी खोले जाने की मांग की ताकि पानी की निकासी हो जाय।

देवराज सिंह बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *