उत्तरकाशी में मौन पालन को लेकर बेहतर प्रयास कर रहे मौन पालक दिनेश भट्ट को आकाशवाणी देहरादून के कृषि दर्शन कार्यक्रम में वार्तालाप हेतु आमंत्रण मिला। आकाशवाणी के कृषि दर्शन कार्यक्रम के प्रसारण में आकाशवाणी के श्री अनिल द्वारा मौन पालन को लेकर विशेष वार्तालाप प्रसारित हुई। इस वार्तालाप में मौन पालक दिनेश भट्ट ने जहां मौन पालन को आजीविका के लिये बहुपयोगी बताया वहीं उन्होंने मौन पालन को लेकर वार्ता में कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि जो मौन पालन करना चाहते हैं उन्हें सरकार की ओर से प्रशिक्षण की व्यवस्था हो। उन्हें सही ढंग से प्रशिक्षण देकर व क्लस्टर बनाकर 90 प्रतिशत की सब्सिडी देकर मौन वंश दिए जाएं।इसमें उनकी सब्सिडी फिक्स की जाय व लगातार मॉनिटरिंग की जाय तभी यह व्यवसायिक रुप मे पनप सकता है। उन्होंने उत्तरकाशी के टक्नॉर इलाके के लिये मौन पालन वरदान सिद्ध हो सकता है यह बात भी कही।