गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान विशनपुर के पास भूस्खलन होने के कारण मार्ग बाधित हुआ है।
कंट्रोल रूम आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर बीआरओ की 4 जेसीबी कार्य कर रही है। कावडियो के आवागमन के कारण उक्त स्थान पर कार्य करने में खासी दिक्कत का भी सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि यातायात सुचारू होने में अभी लगभग 2 से 3 घंटे लग सकते है। उक्त स्थान पर उप जिलाधिकारी भटवाड़ी, तहसीलदार भटवाड़ी, राजस्व टीम, QRT DDMA, पुलिस टीम, स्वास्थ्य टीम, एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है ।आपदा प्रबंधन के ड्रोन द्वारा उक्त स्थान की ड्रोन कवरेज भी की जा रही है। खबर लिखे जाने तक कावड़ियों के लिये पैदल रास्ता खोल दिया गया है।