कंट्रोल रूम व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में पालीगाड- ओजरी के बीच सौकारा खडु के पास एक डम्फर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। डम्फर खाई में गिरा बताया जा रहा है। घुप्प अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में भी दिक्कत आ सकती है। उक्त स्थान पर एसओ बड़कोट मय पुलिस,तहसीलदार, एसआरएफ टीम व 108 एम्बुलेंस पहुंच चुकी है ।
उधर डामटा के पास एक बाइक व कार की टक्कर होनी बताई जा रही है। जहाँ डामटा से पुलिस पहुंची है।