पौडी के कोटद्वार नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर कोटद्वार नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा बरती जा रही लापरवाही और उदासीनता को लेकर डीएम डॉ.आशीष चौहान ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ा एक्शन लिया है। डीएम ने निरीक्षण के बाद नगर कोटद्वार की सफाई व्यवस्था पर लापरवाही व उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन न करने साथ ही कार्यों के प्रति लापरवाही का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने की संस्तुति प्रदान किये जाने के लिये निदेशक शहरी एवं नगरीय विकास को पत्र भेजा है।