गंगोत्री-गौमुख ट्रेक के बीच चीड़वासा व भोजवासा में फंसे 36 यात्रियों का हुआ रेस्क्यू

 

बीते रोज चीड़वासा नाले में बनी पुलिया बाह जाने के बाद गंगोत्री-गौमुख ट्रेक में फंसे 36 यात्रियों जिनमे कांवड़ भी शामिल थे उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। उप निदेशक गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क ने यह जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *