गंगोत्री-गौमुख ट्रेक में पुलिया टूटने के बाद नाले को पार करते बहे दो यात्रियों की सूचना गंगोत्री में मौजूद उनके तीसरे साथी ने दी , डीएम ने भोजवासा में रुके यात्रियों की सुरक्षित निकासी व तत्काल अस्थायी पुलिया बनाये जाने के पार्क निदेशक को दिए निर्देश

 

 

गंगोत्री-गौमुख ट्रेक के बीच चीडबासा नाले के उद्गम स्थल पर आज हिमखण्ड टूटने व वर्षा के कारण चीडबासा नाले पर बनी अस्थाई पुलिया बह गई थी। इस पुलिया के बहने के बाद नाले को पार करते समय दो यात्री मोनू पुत्र किशोरी लाल उम्र 31 वर्ष तथा सूरज पुत्र महावीर उम्र 23 वर्ष दोनों साउथ वेस्ट दिल्ली बह गए जबकि उनका तीसरा साथी विकास पुत्र सुरेश उम्र 21 वर्ष सुरक्षित है, जो अभी गंगोत्री में है। विकास ने ही उक्त घटना की जानकारी पार्क के गंगोत्री स्थित कनखू बैरियर पर दी थी। उसके द्वारा यह बताया गया कि पुलिया बहने के बाद वे नाले को पार कर रहे थे। जिस कारण नाले को पार करते समय यह घटना घटित हो गयी।
उधर गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी ने बताया है कि चीडवासा व भोजवासा में आज कुल लगभग 36 यात्री हैं जो कि सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि चीडवासा नाले में सर्च व रेस्क्यू का कार्य गतिमान है।
इधर उक्त ट्रेक मार्ग में हुई घटना की जानकारी लेते हुए डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक को नाले में बहे लोगों की खोजबीन के लिये सर्च एवं रेस्क्यू अभियान संचालित करने के साथ ही गोमुख क्षेत्र में रूके यात्रियों की सुरक्षित निकासी कराने और नाले में तुरंत वैकल्पिक पुलिया बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *