आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार आज अपराह्न 3:00 बजे गंगोत्री-गौमुख ट्रैक मार्ग पर गंगोत्री से 9 किमी0 आगे स्थान चीड़वासा के पास हिमखण्ड पिघलने के कारण चीड़वासा नाले में पानी बढ़ने से उक्त स्थान पर निर्मित अस्थायी लकड़ी की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से 02 कावड़ यात्रियों के बहने की सूचना है। उक्त क्षेत्र में गौमुख की तरफ भोजवासा के पास 35 यात्री जी0एम0वी0एन0 व यहां स्थित आश्रम में सुरक्षित रूके है। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है तथा उक्त की खोज-बीन एवं पुलिया के मरम्मत के सम्बन्ध में पुलिस,वन विभाग एवं एस0डी0आर0एफ0 द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जिन दो काँवड़ों की बहने की जानकारी मिली है उनके नाम सूरज,मोनू बताए जा रहे हैं।