पौडी जिले के थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा आज चैकिंग के दौरान करीब 26 लाख के गांजे की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन दो अभियुक्तों में वंश अग्रवाल पुत्र शिव कुमार अग्रवाल निवासी रामगंगा बिहार, थाना मझोला, एमडीए मुरादाबाद व रोहित शर्मा पुत्र संजीव शर्मा निवासी हरथला सब्जी मंडी, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद को थाना तिराह बैंड रिखणीखाल के पास से प्रेस लिखे हुए वाहन स्विफ्ट डिजायर से 102 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजे की कीमत 26 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने वाहन को सीज करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उक्त तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल, अपर उपनिरीक्षक कैलाश जोशी शामिल थे।