उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में तीन अभियंता नदारद रहे। तहसील दिवस में तीन अभियंताओं की गैरमौजूदगी पर डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंड बड़कोट तथा लोनिवि चिन्यालीसौड़ के अधिशासी अभियंता और ब्रिडकुल के बड़कोट स्थित स्थानिक अभियंता को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जन-समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री और शासन की प्राथमिकता के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित न होना घोर लापरवाही का द्योतक होने के साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है।
डीएम ने इन तीनों अधिकारियों को इस संबंध में दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा है कि क्यों न इस कृत्य के लिए उनका जुलाई महीने का वेतन रोकने के साथ ही अग्रेत्तर कार्रवाई अमल में लाई जाय।
गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि तहसील दिवस व बीडीसी आदि बैठकों में अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे।