रविवार को जनपद के नगर पालिका बड़कोट में भीषण पेयजल किल्लत से परेशान नगर वासियों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ किया। पालिका क्षेत्र के सातों वार्ड के नगरवासी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। नगरवासी यमुना तिलाड़ी से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर गत 6 जून से बड़कोट तहसील स्थल पर क्रमिक धरना तथा चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर सरकार को जगाने कार्य किया गया। सरकार से मांग है कि यमुना नदी से पम्पिंग पेयजल योजना की स्वीकृति की जाय। धरना देने वालों में जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा,पूर्ण रावत,बलवीर असवाल
सरपंच अजय रावत ,जे.पी. नौटियाल, दलबीर सिंह, रोहित रावत,मोहित थपलियाल,पूर्ण सिंह रावत,अजय सिंह,मदन पैन्यूली,दिनेश सिंह रावत,झावर सिंह राणा,जय सिंह चौहान,मनमोहन सिंह रावत,बलबीर असवाल, अक्षांश रावत,विनोद राणा ,सुरेश डिमरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।