कोतवाल बड़कोट सन्तोष सिंह कुंवर एवं एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा उत्तरकाशी के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीम ने बीती रात्रि को पौंटी पुल बडकोट के समीप चैकिंग अभियान के दौरान गुड्डू राणा पुत्र जर्मन सिंह निवासी फीताडी ब्लॉक मोरी,उत्तरकाशी को 10.07 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत करीब 3 लाख आंकी गई है धर दबोचा। गिरफ्तार युवक स्मैक को विकासनगर क्षेत्र से खरीदकर जानकीचट्टी,यमुनोत्री की तरफ बेचनें की फिराक मे था। उक्त युवक के विरुद्ध थाना बड़कोट पर *8/21 NDPS Act* के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मेघा आलकोटी, हे0कानि0 मोहन ठाकुर,कानि0 गौरव रावत व एसओजी यमुनावैली की टीम शामिल रही।
उधर एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।