इन दिनों चार धाम यात्रा जोरों पर है। देश-विदेश के यात्री यात्रा पर पहुंच रहे हैं। गंगोत्री धाम के प्रवेश द्वार उत्तरकाशी में भी यात्रियों की खासी तादाद देखने को मिल रही है। उत्तरकाशी में रहते हुए यात्री गंगा घाट के अलावा प्रमुख मंदिरों में भी दर्शन करने पहुंच रहे हैं। जिनमे काशी विश्वनाथ में सर्वाधिक यात्री पहुंच रहे हैं। उत्तरकाशी में उजेली साधु-संतो के निवास,कुटिया, आश्रम आदि से जाना जाता है। यहाँ भी यात्रा के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु रुकते हैं। इसी उजेली से गंगोत्री मार्ग निकलता है। इसी मार्ग से कुछ दूरी पर है श्री सांई शनि धाम मंदिर है। जिसके दर्शन आदि के लिये यात्री पहुंचते मगर मंदिर का मार्ग सुलभ नहीं है जिस कारण यात्री मंदिर दर्शन से वंचित रह जाते हैं। मंदिर के मुख्य ट्रस्टी राम प्रभात दत्त ने बताया कि पहले मंदिर तक मार्ग सुलभ था और यात्री दर्शन आदि के लिये काफी संख्या में आते रहे लेकिन जब से रास्ता बंद हुआ तब से यात्रियों की आमद नहीं है।
दरअसल मंदिर के रास्ते से सटे पुलिस विभाग के नए बने भवनों का मलवा भरने से रास्ता अवरुद्ध हुआ है। जिसे न तो अब तक हटाया गया और न ही रास्ता ठीक किया गया। रास्ता ठीक हो सकता है यदि प्रशासन के निर्देश पर पर्यटन विभाग इस पर ध्यान दे।
राम प्रभात दत्त