सहस्त्रताल से उत्तरकाशी की ओर कुठाली टॉप पर 13 ट्रेकर्स जिनमे 4 की मौत व 9 का स्वास्थ्य खराब है। 7 ट्रेकर्स धर्मशाला बेस कैम्प व 2 कुश कल्याण में सुरक्षित हैं। ग्रुप के ट्रेक लीडर द्वारा उक्त जानकारी दी गई है। ट्रेकरों के रेस्क्यू को लेकर डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा लगातार मानिटरिंग की जा रही है जबकि मुख्य विकास अधिकारी जय किशन व आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल द्वारा कंट्रोल रूम से राहत व बचाव का कार्य संपादित किया जा रहा है। ट्रेकिंग में 18 कर्नाटक,1 महाराष्ट्र व 3 स्थानीय गाइड मिलाकर 22 सदस्यों का दल है। डीएम डॉ. बिष्ट व कप्तान अर्पण यदुवंशी भी राहत व बचाव को लेकर कंट्रोल रूम से निगरानी रखे हुए हैं।