कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सहस्त्रताल ट्रेक में फंसे ट्रेकरों में से 10 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिन 4 लोगों की मौत हुई है उन्हें भी रेस्क्यू कर लिया गया है। सुरक्षित निकाले गए 10 में से 8 को हेली के माध्यम से देहरादून भेजा गया है। 2 अभी नटीण भटवाड़ी में हैं। 4 मृतक भी जो रेस्क्यू किये गए उनके शव भी उक्त स्थान में हैं।