जोशियाड़ा में नवनिर्मित हेलीपैड की शुरुआत एयर एंबुलेंस से हो गई

 

उत्तरकाशी के जोशियाड़ा बैराज मनेरी-भाली-2 के समीप नए हेलीपैड की शुरुआत आज एयर एंबुलेंस से शुरू हुई। हेलीपैड में हेलीकॉप्टर के लैंडिंग के दौरान यहां खासा हुजूम नजर आया। लोग हेलीपैड बनने के बाद पहली बार हेलीकॉप्टर के लैंड करते ही यहाँ फ़ोटो खिंचवाते नजर आए। एयर एंबुलेंस के लैंडिंग के बाद एक तरह से ट्रॉयल भी हो गया। हेलीकॉप्टर के पायलट प्रणव ने बताया कि नए बने हेलीपैड में उन्हें हेलीकॉप्टर को लैंडिंग करने में कोई दिक्कत नहीं आई। उन्होंने बताया कि इसमें आसानी से चॉपर लैंड हो जाएगा। उधर ग्रामीण निर्माण विभाग कार्यदायी एजेंसी द्वारा बनाये जा रहे हेलीपैड के कॉन्ट्रैक्टर कमल किशोर जोशी जो कि चॉपर की लैंडिंग के दौरान हेलीपैड में मौजूद थे न बताया कि रात-दिन कार्य कर हेलीपैड का निर्माण हुआ है और जनपद को यह सौगात मिल रही है।
इस बीच चॉपर के लैंड करने के बाद इसमें यमुनोत्री मार्ग में हुई बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला यात्री श्रीमती नागप्पा पत्नी नारायण स्वामी निवासी कुंब्बावारा,बेलारी(कर्नाटक) को एयर लिफ्ट कर एम्स के लिये रेफर किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *