उत्तराखण्ड पुलिस की 20वीं शूटिंग प्रतियोगिता का श्रीनगर में आयोजन, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल नगन्याल ने किया शुभारंभ

 

श्रीनगर गढ़वाल स्थित एसएसबी के केदार फायरिंग रेंज में 20वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय वाहिनी राईफल, रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने किया। उन्होंने समस्त जनपद वाहनियों के टीम मैनेजरों का परिचय प्राप्त करने के बाद खेल प्रतिभागियों द्वारा मंच पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र को सलामी दी गई। एसएसपी पौड़ी व आयोजन सचिव लोकेश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों को शस्त्र संचालन में कुशल होना चाहिए। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत रहे, इसके लिए उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जनपद पुलिस का सौभाग्य है कि 20वीं अंतर जनपदीय वाहिनी राइफल एवं रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की जिम्मेदारी पौड़ी जनपद को प्राप्त हुई है। प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। सभी प्रतिभागियों को अपनी दक्षता, निपुणता एवं खेल भावना का परिचय देते हुये खेलों के दौरान उच्चस्तर का अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि करन सिंह नगन्याल ने अपने सम्बोधन में कहा कि वेपन्स पुलिस फोर्स का एक महत्वपूर्ण अंग है और शूटिंग प्रतियोगिता खेल का एक अहम हिस्सा है। शूटिंग प्रतियोगिता में सुरक्षा के साथ-साथ मजबूत पकड़ एवं एकाग्र मन होना चाहिये तभी प्रतिभागी कुशल फायरर बन सकता है। शूटिंग प्रतियोगिता में पुलिस के अच्छे शूटर आगे आयेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करेंगे। समस्त जनपदों एवं वाहिनियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद पुलिस की 07, पीएसी एवं वाहिनीयों की-05, एटीएस-01 कुल 13 टीमों के लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा इसमें प्रतिभाग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *