पौढ़ी जिले में यहाँ हुआ अतिवृष्टि से भारी नुकसान, 20 घरों में घुसा पानी, 30 मीटर सड़क हुई वाश आउट,डीएम ने लिया तत्काल एक्शन

 

पौडी जिले की तहसील बीरोंखाल में मूसलाधार बारिश से भारी नुक़सान हुआ है। अतिवृष्टि की सूचना मिलते ही डीएम डा. आशीष चौहान जिला आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे और हालात जाने। अतिवृष्टि से सुखई व फरसाडी गांव प्रभावित हुआ। यहाँ स्टेट हाईवे पर संख्या 32 के किलोमीटर 110 पर 30 मीटर सड़क वॉशआउट हो गई है। इसके अलावा किलोमीटर 9 से 11 के बीच तीन से चार जगह पर मलवा सड़क पर आ गया। डीएम ने एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा को तत्काल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना होने को कहा। डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिक तौर पर प्रभावित बताए जा रहे सुखई व फरसाडी गांवों में आवश्यकता अनुसार प्राथमिक विद्यालयों या पंचायत घरों में ठहरने की व्यवस्था, फूड पैकेट, पेयजल व्यवस्था तथा डॉक्टर की एक टीम को रवाना करने के निर्देश दिए। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए डीएम ने तहसील बीरोंखाल में तत्काल एक ऑपरेशनल कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय से आपदा रेस्क्यू वाहन ड्रैगन लाइट व रिमोट एरिया लाइट, रेस्क्यू उपकरण, फ़ूड पैकेट, पानी की बॉटल्स सहित रवाना किया गया है। उधर डीएम तत्काल लिये एक्शन के चलते अवरुद्ध मोटर मार्ग से मलवा हटाए जाने की करवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि यहाँ सुकई में अतिवृष्टि से 20 घरो में पानी घुस गया और कुछ गौशाला में भी पानी भर गया। फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *