प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी प्रदेशों के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर आगामी 10 मई से शुरू हो रही चार धाम यात्रा में 10 मई से 25 मई तक वीआईपी को यात्रा में न आने की अपील की है। पत्र में वजह कपाट खुलने से 15 दिन तक यात्रियों की संख्या लाखों में होने और ऐसे में वीआईपी के पहुंचने से श्रद्धालुओं के दर्शन आदि में असुविधा होने को देखते हुए अनुरोध किया जा रहा है कि डिग्निटरीज़ व स्टेट ऑफिसियल धामो की यात्रा को अवॉयड करें।
| New Garhwali Song | Devton ki Bhumi | Kailash Semwal, Nidhi Rana | देवतौ की भूमि | कैलाश चंद्र सेमवाल व निधि राणा |