एसपी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन,सीओ प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे बीते रोज थाना धरासू क्षेत्र में उत्तरकाशी पुलिस, एसओजी व प्रशासन की टीम द्वारा नशे की जड़ पर प्रहार करते हुये प्रतिबन्धित अवैध नशे की खेती पर कार्रवाई की गयी है।प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार, प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी प्रकाश राणा एवं प्रभारी तहसीलदार मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में धरासू पुलिस, एसओजी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये थाना धरासू के चौकी बनचौरा क्षेत्रान्तर्गत बनाड़ी गांव के गडगुलिया व भौतांण नामक तोक मे छापेमारी की गयी, इस दौरान टीम द्वारा 2.655 हेक्टेयर (करीब 133 नाली) भू-भाग पर पैदा की गयी प्रतिबन्धित अफीम की खेती को नष्ट किया गया। अफीम की पैदावार करने वाले 12 भूस्वामियों के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act की धारा 8/18 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इस मामले में अन्य भूस्वामियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
अफीम की खेती करने वाले अभियुक्तों में बलदेव सिहं पुत्र गंगा सिंह,प्रेम सिहं पुत्र रतन सिंह,गोविन्द सिहं पुत्र महानन्द,जय सिहं पुत्र हरी सिंह,चैन सिहं पुत्र प्रेम सिंह ,त्रेपन सिहं पुत्र दयाल सिंह,एलम सिंह पुत्र रतन सिंह, सूरत सिहं पुत्र टीकम सिंह, गुलाब सिंह पुत्र रवि सिंह,भीम सिहं पुत्र रति,अनूज कुमार पुत्र इन्द्र मोहन,प्रताप सिंह पुत्र धूम सिंह सभी निवासी ग्राम बनाडी थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी के हैं।
उक्त कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 प्रकाश राणा प्रभारी एसओजी,उ0नि0 शशि राणा थाना धरासू,अ0उ0नि0 ललिता प्रसाद जोशी , हे0कानि0 विमल नेगी
,मुरारी पंवार,कानि0 अजय चन्देल ,अनूप कुमार,पंकज मेहर ,नवनीत नौटियाल,रजत कैन्तुरा व एसओजी की टीम
तथा राजस्व विभाग की टीम में
मोहन सिंह बिष्ट प्रभारी तहसीलदार व पटवारी विनोद जगूडी शामिल रहे।
| New Garhwali Song | Devton ki Bhumi | Kailash Semwal, Nidhi Rana | देवतौ की भूमि | कैलाश चंद्र सेमवाल व निधि राणा |