बैंक को एक करोड़ से अधिक का चूना लगाकर रुपये हड़पने वाला फरार ईनामी बैंक मैनेजर गिरफ्तार

 

बैंक को करोड़ों का चूना लगाकर फरार चल रहा 10 लाख के इनामी शातिर को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शाखा प्रबन्धक रहते हुए फर्जी खातों के माध्यम से पीड़ितों के नाम पर 01 करोड 01 लाख पचास हजार रू0 का लोन स्वीकृत करवाकर स्वंय लोन की राशि हडपी थी।
कोतवाली पटेलनगर मे जुलाई 2021मे वादी अभिषेक राणा (शाखा प्रबन्धक) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया निरंजनपुर द्वारा थाना पटेलनगर में लिखित तहरीर दी गई थी कि उनके द्वारा जुलाई 2021 में अमित सिंह के स्थान पर शाखा प्रबन्धक के रूप में नियुक्ति ली गई थी। इसके पश्चात बैंक द्वारा जारी किये गये ऋण खातों के ऑडिट के दौरान संज्ञान में आया कि पूर्व शाखा प्रबन्धक अमित सिंह द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान शिवानी पत्नी स्वप्निल कुमार तथा मनोहर सिंह पुत्र नाथी राम के नाम से लगभग 01 करोड 01 लाख पचास हजार रू0 के 02 अलग-अलग लोन जारी किये गये थे।किंतु दोनो ऋण खातों से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज बैंक के आधिकारिक रिकार्ड में दर्ज नही थे। दोनो खाते पूर्व शाखा प्रबन्धक अमित सिंह द्वारा फर्जी व कूट रचित तरीके से खुलवाकर उसमें जारी किये गये लोन की राशि का गबन किया गया। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0 130 / 2022 धारा 420/409/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी अमित कुमार लगातार फरार चल रहा था। जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त किये गये थे। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आरोपी पर 10000/- रू0 का ईनाम घोषित करते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश जारी किये गये थे।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार उसके छिपने के सभी सम्भावित स्थानो पर दबिशें दी जा रही थी। कल आरोपी को मुखबिर की सूचना पर त्रिलोकपुरी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *