कृषक महोत्सव, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने कृषि रथ न्याय पंचायतों के लिये हरी झंडी दिखाकर किये रवाना

 

जिले में कृषक महोत्सव रबी 2023 आज से शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय पर कृषक महोत्सव की शुरुआत करते हुए विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान और डीएम अभिषेक रुहेला ने कृषि रथों को हरी झंडी दिखाकर न्याय पंचायतों के लिए रवाना किया। इस उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि हम खेती एवं पशुपालन के पारंपरिक व्यवसाय में नए तौर तरीकों ओर वैज्ञानिक तकनीकों का समावेश कर गांव में आजीविका के बेहतर अवसर पैदा कर सकते हैं। सरकार इस दिशा में कारगर कदम उठा रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषक महोत्सव के आयोजन के जरिये जनजागरूकता बढ़ाने और किसानों को खेती, बागवानी व पशुपालन आदि से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। खेती बागवानी के विकास और किसानों के कल्याण के लिए सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की है। जिसका लाभ उठाने के लिए किसानों को सदैव सजग रहना चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि आने वाला समय गांव का है लिहाजा हमें गांवों से अपना जुड़ाव कायम रखना होगा।
उल्लेखनीय है कि आगामी आठ नवम्बर तक चलने वाले कृषि महोत्सव जिले के सभी 36 न्याय पंचायतों में कृषक महोत्सव रथ पहुचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *