उधमसिंहनगर के किच्छा में एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद महिला ने पति और उसकी प्रेमिका की जमकर पिटाई भी कर दी। मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड स्थित मैट्रोपोलिस कॉलोनी में हुए इस मामले के बाद वहां खासी भीड़ जमा हो गई। हंगामे के बीच पुलिस भी पहुंच गई और किसी तरह मामले को शांत किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को किच्छा का एक व्यापारी नेता रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र में मैट्रोपोलिस कालौनी के फ्लैट में अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था। इसकी भनक व्यापारी नेता की पत्नी को लग गई। जिसके बाद व्यापारी नेता की पत्नी मौके पर पहुंची तो व्यापारी नेता को रंगरेलिया मनाते देख उसका पारा चढ़ गया। इसके बाद पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका की जमकर खबर ली। हंगामे के चलते मौके पर भारी भीड़ जुट गई तदोपरांत वहाँ चीता पुलिस भी मौके पर पहुंची और पति पत्नी को चौकी ले आई और दोनों को समझाबुझाकर घर भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि फ्रलैट में व्यापारी नेता के साथ मिली महिला का पति विदेश में रहता है। उक्त महिला को लेकर किच्छा के व्यापारी नेता और उसकी पत्नी के बीच पिछले काफी दिनों से विवाद भी चल रहा है। इससे पूर्व व्यापारी नेता की पत्नी द्वारा किच्छा कोतवाली में तहरीर भी दी जा चुकी है।
| New Garhwali Song | Devton ki Bhumi | Kailash Semwal, Nidhi Rana | देवतौ की भूमि | कैलाश चंद्र सेमवाल व निधि राणा |