अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व दिवस पर निकली शोभायात्रा

 

उत्तरकाशी में अष्टादश महापुराण समिति के तत्वावधान में 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित होने वाले अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत कथा महापुराण व विष्णु हवनात्मक यज्ञ के लिए
आज उत्तरकाशी में देवडोलियों की उपस्थिति में भव्य व दिव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हरि महाराज, कंडार देवता, नाग देवता, नागणी माता, खंडद्वारी देवी सहित जिले की क‌ई देवडोलियां शामिल रही। इस दौरान मणिकर्णिका घाट पर विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात पवित्र गंगाजल भरकर कलश यात्रा रामलीला मैदान कथा पांडाल में पहुंची। वहां पर 108 व्यास व आमांत्रित देवडोलियों को सम्मानपूर्वक आसान ग्रहण कराया गया। इस दौरान बताया गया कि कथा 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक चलेगी। जिसमे प्रतिदिन हवनात्मक यज्ञ, भागवत मूल पारायण तथा मुख्य व्यास डॉ. श्यामसुंदर पाराशर जी महाराज की दिव्यवाणी द्वारा प्रति दिवस दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक प्रवचन किये जायेंगे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा,महामंत्री राम गोपाल पैन्यूली,संयोजक प्रेम सिंह पंवार,भागवताचार्य डॉ. कुलानंद रतूड़ी, डॉ. राधेश्याम खंडूरी, माधव शास्त्री, डॉ. द्वारिका प्रसाद नौटियाल, लवलेश दूबे, कमलेश उनियाल, दयानंद डबराल, महेश उनियाल सहित आचार्य वृंद, यजमान अरविंद कुडि़याल, दिनेश गौड़ समिति के पदाधिकारी एवं यज्ञ अनुष्ठान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तमाम लोग व मातृशक्ति उपस्थित थे।

 

 

 

 

| New Garhwali Song | Devton ki Bhumi | Kailash Semwal, Nidhi Rana | देवतौ की भूमि | कैलाश चंद्र सेमवाल व निधि राणा |

https://youtu.be/VDFnJuuY4ys

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *