डीजे पर डांस के दौरान बारातियों व घरातियों में मारपीट ,कई घायल

 

रूद्रपुर ,उधमसिंहनगर के मौहल्ला रविन्द्रनगर में आयोजित शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई। जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। मारपीट की इस घटना में महिलाओं सहित करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आ गईं। इधर घायल महिलाओं ने हमलावर युवकों पर मोबाईल व पहने हुए जेवर भी छीनने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को तितर बितर कर सभी घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार गैस एजेन्सी किच्छा निवासी सन्नी का विवाह मौहल्ला रविन्द्र नगर निवासी संगीता पुत्री राजेन्द्र के साथ तय हुआ था। शादी की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे वर पक्ष के लोग श्याम टाकीज रोड़ पर वधू के आवास पर बारात लेकर आये हुए थे। कार्यक्रम में डीजे भी बज रहा था और कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे। जब वर पक्ष के लोग वधू पक्ष के लिए लाये शगुन का सामान खोल रहे थे इसी दौरान डीजे पर डांस कर रहे युवकों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते वहां मारपीट शुरू हो गई कुछ युवकों ने लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें दौड़ा दौड़ा कर मारने लगे। जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। महिलाएं भी मदद को चीखने चिल्लाने लगीं। मारपीट की इस घटना में वर पक्ष के शिवनगर निवासी राजन पुत्र चन्द्रसेन, सुनहरी कालोनी किच्छा निवासी राजा सागर पुत्र चन्द्रपाल, गैस ऐजेंसी रोड़ किच्छा निवासी दीपक पुत्र करन सिंह, विक्की पुत्र सुन्दरलाल, पवन पुत्र सुन्दर लाल, सुनीता पत्ली लालता प्रसाद, उसकी पुत्रियां शिवानी, कविता, खुशबू, किरन सहित अन्य लोग व दूसरे पक्ष के विशाल पुत्र अरूण वर्मा, अभिषेक पुत्र लालू वर्मा, आशू पुत्र संदीप वर्मा आदि शामिल हैं। उधर वर पक्ष की महिलाओं ने हमलावर युवकों पर हाथ से मोबाईल, नगदी व पहने हुए जेवर भी लूटे जाने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों को तितर बितर कर मामला शांत कराया ।बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच सुलह का प्रयास कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *